भारत में वेस्टर्न टॉयलेट्स का इस्तेमाल लगातार बढता जा रहा है. वेस्टर्न टॉयलेट में पानी बहुत बर्बाद होता है. पानी की बचत करने के लिए ये जानना है बहुत ज़रूरी -
वेस्टर्न टॉयलेट में भी पानी बचाने का ऑप्शन होता है. ऐसे बहुत से लोग है जो काफी सालों से वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल तो कर रहे हैं लेकिन इस बात की जानकारी नहीं कि आखिर वेस्टर्न टॉयलेट में 2 फ्लश बटन क्यों होते हैं. फ्लश बटन दबाते वक्त आपने दो फ्लश बटन देखे होंगे, एक छोटा और एक बड़ा. लेकिन इस बात को कभी जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर ये दो बटन हैं क्यों?
वेस्टर्न टॉयलेट के फ्लश में बड़ा बटन सॉलिड वेस्ट रिमूवल के लिए होता है, जिसे दबाने से 6 से 9 लीटर पानी बहता है जबकि छोटे वाले बटन को दबाने से बहने वाले पानी की मात्रा 3 से 4 लीटर ही होती है.
पानी की बचत के लिए ड्युअल फ्लश का निजात किया गया. दुनिया में ऐसे कई देश है जहां लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं हैं. इस बात को ध्यान में रखकर ड्युअल फ्लश बनाया गया. ताकि लोग आवश्यकता के अनुसार फ्लश कर सके.