देश के 4 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इन पांचों में प्रदेशों के नतीजे मतगणना से पूर्व आए विभिन्न एग्जिट पोल्स के समान ही हैं. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आने के तमाम उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ममता बनर्जी बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं तो वहीँ असम में भाजपा ने अपनी सरकार बचा ली है. तमिलनाडु में 10 साल बाद डीएमके की सत्ता में वापसी हुई है और एम के स्टालिन मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं. केरल में इस बार बार इतिहास बदला है. इतिहास इन मायनों में बदला है कि हर पांच साल में सत्ता में परिवर्तन कर देने वाली केरल की जनता ने इस बार ऐसा नहीं किया है और वामपंथी विजयन लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पुड्डुचेरी में एनडीए पहली बार सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. आइये आपको बताते हैं किस राज्य में किस दल को कितनी सीटें मिली हैं:-
पश्चिम बंगाल
कुल सीटें- 294 (2 सीटों पर चुनाव नहीं)
जादुई आंकड़ा- 147
तृणमूल कांग्रेस- 213
भाजपा - 77
लेफ़्ट - 0
अन्य 2
असम
कुल सीटे- 126
जादुई आंकड़ा- 64
एनडीए - 76
यूपीए - 49
अन्य - 1
तमिलनाडु
कुल सीटे- 234
जादुई आंकड़ा- 118
डीएमके - 156
एआईडीएमके- 74
अन्य - 4
केरल
कुल सीटे- 140
जादुई आंकड़ा- 71
एलडीएफ़ - 91
यूडीएफ़ - 40
अन्य - 9
पुद्दुचेरी
कुल सीटे- 30
जादुई आंकड़ा- 16
एनडीए - 16
यूपीए - 8
अन्य - 6
स्त्रोत- सी वोटर