राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिचर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई। वहीं एक महीने में चौथी बार भूकंप महसूस किया गया। अब तक किसी के भी हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली से 13 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप की गतिविधि की निगरानी के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी की जानकारी के अनुसार, आठ किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया था। इससे पहले 12 अप्रैल, 13 अप्रैल और 10 मई को दिल्ली क्षेत्र में हल्के तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए। तीनों भूकंपों में भी किसी भी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी।
सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक दिल्ली में अक्सर दो से तीन फ्रीक्वेंसी में भूकंप देखे गए हैं। यह सामान्य घटना है। इसे लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। पिछले दस सालों में शहर में 100 से अधिक भूकंप आए हैं।
Watch Video : Uttar Pradesh Congress ने लांच किया 'यूपी मित्र' नाम का चैटपोर्टल । Nation Live |